Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमण्ड में सोमवार से राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू किया गया जिसका सुभारम्भ समाजसेवी घनश्याम वर्मा ने किया।
इस शिविर का ज्योत प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना कर आगाज किया। कार्यक्रम अधिकारी रवि शर्मा ने टोपी मफलर पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
कार्यक्रम अधिकारी रवि शर्मा ने इस अवसर पर शिविर में सात दिन तक होने वाली दिनचर्या के बारे में जानकारी दी। इस शिविर में एनएसएस इकाई के 50 के करीब छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं।
मुख्य अतिथि घनश्याम वर्मा ने इस शिविर में भाग लेने वाले स्वंय सेवियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर के आयोजनों में हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। आशा है बच्चे अनुशासित होकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे।
कार्यक्रम अधिकारी डा. बबीता कश्यप ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया। इस अवसर पर दयानंद ठाकुर, प्रवीण शर्मा तथा सुरजीत कुमार सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे। शिविर का समापन 3 दिसंबर को होगा।