नौहली- गलमाठा-पधर सड़क की खस्ताहालत तथा पानी की समस्या का समाधान के लिए संघर्ष की तैयारी

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्युरो

भराडू, जोगिन्दर नगर

विकास के मामलों में कई वर्षों से नौहली-चुककू क्षेत्र की लगातार अनदेखी के खिलाफ ग्रामीण अब लामबंद होने लगे हैं। भराड़ू जिला परिषद वार्ड की सभी पंचायतों की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार आवाज उठाने और संघर्ष के जरिये कई विकास कार्यों को सिरे चढ़वाने के बाद जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज ने बिहूं-नौहली-पधर सड़क की खस्ताहालत के खिलाफ ग्रामीणों को एकजुट करना शुरू कर दिया है।

इस संबंध में कमलगलू में महिला मण्डल व स्थानीय यूवाओं के साथ बैठक कर उन्होंने कहा कि झूठे लारे-लप्पों में फँसने के कारण यह पूरा क्षेत्र विकास की दौड़ में पिछ्ड़ गया है। मंत्रियों-विधायकों और उनके चेले-चपाटों ने अपना विकास तो खूब किया, लेकिन क्षेत्र के समग्र विकास को कभी तरजीह नहीं दी है। इसलिए जनता को अपनी मांगों को मनवाने के लिए व्यापक एकता बनाने के जरूरत है।

उन्होंने कहा कि पचोंडी नाला के पानी से नौहली व बिहूं पंचायतों को दरकिनार करने की साज़िशों के खिलाफ यदि उन्होंने संघर्ष न लड़ा होता तो पचोंडी नाले का पानी इस क्षेत्र को कभी मिलना ही नहीं था।

19 साल से जिस थाने को जोगिन्दर नगर से निकाल कर द्रंग कर दिया था, उसे जिला परिषद सदस्य बनने के बाद संघर्ष के माध्यम से हम वापस लाने में कामयाब रहे।

बिहूं-कुंड-सजेहड़ सड़क का काम करवाने में सफलता मिली और लड़कर इन पंचायतों के लिए 9 करोड़ की उठाऊ पेयजल योजना न केवल स्वीकृत कारवाई बल्कि अब विभागीय अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि 31 मार्च तक इसे पूरा कर दिया जाएगा।

विभिन्न गांवों की पाइप लाइन बदलने का काम भी अगले दो महीने में कर दिया जाएगा। अप्पर नौहली में पानी के भंडारण टैंक के निर्माण का ठेका हो चुका है। इसी तरह रणा खड्ड से धार को लिफ्ट किए गए पानी की खराब मोटर बदलने के लिए लगातार दबाव बनाया तो विभाग ने अब इसे नाबार्ड में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

उन्होंने कहा कि इस वक्त हजारों लोग नौहली-पधर सड़क की खस्ताहालत से बेहद परेशान हैं। इस सड़क पर वाहनों को भी भारी नुकसान हो रहा है। यदि शीघ्र ही सड़क की दुर्दशा नहीं सुधारी तो लोक निर्माण विभाग के पधर मण्डल का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दमेला में पुल निर्माण के लिए लगातार संघर्ष के बाद कल्वर्ट पुल बना तथा 2 करोड़ से ज्यादा की धनराशि बड़े पुल के लिए स्वीकृत कारवाई गई। सरकार व विभाग से मांग है कि इस पुल को जल्दी निर्मित किया जाये।

पपलाहन से चुक्कू संपर्क सड़क रझोण से पपलाहन तक पक्का किया जाये तथा खजरी से गलमाठा के लिए सड़क निकाली जाये। इसके अलावा कमलगलू पटेहड़ सड़क को मरेंझ से मिलाया जाये।

कुशाल भारद्वाज ने कहा कि रसूखदारों के घरों को तो पक्की सड़कें बन जाती हैं, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कमलगलू व रोपड़ू के लिए रास्तों का निर्माण भी नहीं हुआ है। उन्होंने युवाओं से भी आह्वान किया कि जनवादी नौजवान सभा का निर्माण कर वे क्षेत्र के विकास के लिए आगे आयें।

यह जोगिन्दर नगर का दुर्भाग्य है कि यहाँ के राजनेताओं ने महिला मंडलों व युवक मंडलों को फूल मालाएँ पहनवाने और स्वागत गीत गाने तक सीमित कर दिया है, जबकि इन संगठनों को महिलाओं व युवाओं की मांगों और क्षेत्र के विकास के लिए आवाज उठानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *