सुरभि न्यूज़ ब्युरो
बैजनाथ, कांगड़ा
पंडित संतराम राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ के राजनीतिशास्त्र के छात्र विभागाध्यक्ष डॉ पवन कुमार के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे सदन की कार्यवाही देखने के लिए तपोवन धर्मशाला पहुंचे। छात्रों ने दर्शक दीर्घा से विधानसभा सदस्यों को अपने क्षेत्र की समस्याओं व मुद्दों को उठाते हुए देखा तथा सत्ता पक्ष के सदस्यों को सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए और समस्याओं का निराकरण करते हुए देखा । इस अवसर पर छात्रों की शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से भी मुलाकात हुई। छात्रों ने अपना अनुभव सांझा करते हुए बताया कि अब तक विधान सभा के बारे में केवल सुना था लेकिन आज इसे देखकर यह बात सत्य हो गयी कि अपनी विधान सभा सबसे अच्छी विधान सभा है। इसके अलावा छात्रों ने युद्ध संग्रहालय तथा युद्ध स्मारक का भी भ्रमण किया।इस अवसर पर प्रो. सुनीता कुमारी भी छात्रों के साथ रही ।