सुरभि न्यूज़ ब्युरो
बैजनाथ, कांगड़ा
पंडित संतराम राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ में मतदान के प्रति जागरूकता और वोटिंग के लिए छात्रों को उत्साहित करने के उद्देश्य से निर्वाचन साक्षरता क्लब द्वारा निर्वाचन विभाग की सहायता से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ पवन कुमार की जानकारी के अनुसार निर्वाचन साक्षरता क्लब का उद्देश्य छात्र समुदाय को लोकतांत्रिक अधिकारों और चुनाव में अपने अद्वितीय निर्णय के लिए वोट की शक्ति के बारे में जागरूक करना है।
इसीलिए महाविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित कर छात्रों को मतदान का महत्व, ईवीएम व वीवीपैट मशीन के कार्यप्रणाली के बारे में जागरूक किया गया।
इस दौरान लगभग दौ सौ छात्रों ने ईवीएम पर मतदान कर वीवीपैट पर अपना मत देखा। इस मौके पर प्राचार्य डॉ महेंद्र पाल ने उपस्थित विद्यार्थियों को मतदान के महत्ता के बारे में बताया।
इलेक्शन कानूनगो बैजनाथ राजेश कुमार ने विद्यार्थियों को मतदाता पंजीयन, निर्वाचन प्रक्रिया और संबंधित विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर जनकारी दी।
कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर तुलसीराम ने नये एवं भावी मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट से परिचित करवाकर उनकी सत्यता एवं विश्वसनीयता से अवगत कराया।
कार्यक्रम में प्रो आर.के पठानिया, केवल कृष्ण, राजेश भारद्वाज, विशाल चौधरी , राजन शर्मा, विनय मेहता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में निर्वाचन साक्षरता क्लब प्रभारी डॉ पवन कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित निर्वाचन विभाग के सभी अधिकारियों को छात्रों को ईवीएम और वीवीपैट संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए आभार प्रकट किया।