सुरभि न्यूज़
शिमला
हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस (अस्पताल कल्याण अनुभाग) द्वारा मानसिक स्वास्थ्य और पुनर्वास अस्पताल, शिमला का दौरा किया गया जिसमें अनुभाग की सदस्याओं द्वारा अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे रोगियों को गर्म सूट एवं गर्म टोपियाँ वितरित की गई।
हि० प्र० राज्य रेडक्रॉस (अस्पताल कल्याण अनुभाग) की कार्यकारी सदस्या (डॉ०) किमी सूद ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल कल्याण अनुभाग राज्य रेडक्रॉस का एक अंग है। अस्पतालों व् आश्रमों में रोगियों के उपचार, बच्चों के कल्याण सम्बन्धी सेवाएं, वस्त्र, दवाईयों, किसी भी त्यौहार के दौरान फल, मिठाईयों का वितरण व् अन्य प्रकार की सुविदाएं प्रदान कराने के अतिरिक्त समय-समय पर राज्य रेडक्रॉस के कार्यक्रमों के लिए धन एकत्र करना व् इसके सुचारू रूप से संचालन के लिए सहयोग देना ही इसका मुख्य उदेश्य है।
उन्होंने बताया कि लेडी गवर्नर एवं अध्यक्षा, हि० प्र० राज्य रेडक्रॉस (अस्पताल कल्याण अनुभाग) के आहवान पर मानसिक स्वास्थ्य और पुनर्वास अस्पताल, शिमला में लाभ ले रहीं 8 महिला मरीजों को गर्म सूट व् 34 पुरूष मरीजों को गर्म टोपियाँ वितरित की गई।
संजीव कुमार, सहायक सचिव, हि० प्र० राज्य रेडक्रॉस ने इस कार्यक्रम के सन्दर्भ में बताया कि लेडी गवर्नर द्वारा उनके इस अस्पताल के पिछले दौरे के दौरान चाहा गया था कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को सर्दियों के लिए गर्म वस्त्र वितरित किये जाएं। जिस पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हि० प्र० राज्य रेडक्रॉस द्वारा समय- समय पर अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे मरीजों को उनकी सुविधानुसार सहायता उपलब्ध करवाई जाती रहती है।
इस कार्यक्रम में अस्पताल कल्याण अनुभाग से (डॉ०) गंगा, मधु सिंह, शशि सूद, मोनिका कौशल तथा राज्य रेडक्रॉस के स्वयंसेवक व् अस्पताल के चिकित्सक एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।