सुरभि न्यूज़ ब्युरो
वाशिंग, कुल्लू
ललित महाजन सरस्वती विद्या मंदिर वाशिंग में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस उत्सव में बच्चों ने भारतीय संस्कृति और सनातन संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस आयोजन में ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की जबकि जीबी पंत मोहल से डॉक्टर सरला और डॉक्टर मनीष त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि तौर पर रहे।
कार्यक्रम में वर्ष भर हुए विभिन्न गतिविधियों में विजयी रहे विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरित किए गए।
हिमाचल प्रदेश बोर्ड में 12वीं कक्षा में प्रदेश में 20वां स्थान प्राप्त करने पर सार्थक को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
लगोरी खेल के लिए चयनित 12 लड़कियां जो SGFI के लिए बंगलौर जाएँगी इनको भी विशेष पुरस्कार से सम्मनित किया गया। राहुल और जयन को कराटे में नैशनल खेलने पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजय सेन, अमर ठाकुर, काम लाल, प्रेम, राकेश कोहली, इंदिरा और जिला मंत्री जोगिंदर ठाकुर व दिनेश सेन विशेष रूप से उपस्थित रहे।
विद्यालय की प्रधानाचार्य विजेता ठाकुर ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सभी के समक्ष वर्ष भर की गतिविधियों और आगामी योजना बताई। इस कार्यक्रम में विद्यालय की अध्यापिकाओं द्वारा एक विशेष प्रस्तुति दी गई जिसे सभी ने खूब सराहा।