सुरभि न्यूज ब्यूरो
केलंग
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के जाहलमा में दर्दनाक हादसा सामने आया है। जेसमें तीन लोगों की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार विवार को पांगी से एक वाहन मनाली की तरफ आ रहा था। जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग साथ सवार थे। दोपहर लगभग तीन बजे के आसपास जाहलमा में हिडिंबा मंदिर के पास इनका वाहन अचानक अनियंत्रित हो कर खाई में गिर गया।
इस दर्दनाक हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृत्तक तीनों एक ही परिवार से थे और चंबा जिला के पांगी उपमंडल की भटवास पंचायत के कुफा गांव के निवासी थे। वह अपनी गाड़ी में सवार हो कर मनाली की तरफ जा रहे थे।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस चौकी जाहलमा की टीम मौके पर पहुंची और मृत्तकों के शवों को खाई से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। इसके साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज करके हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।