हमीरपुर, 29 दिसम्बर
प्रदेश भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हमीरपुर जिला की जाहु पुलिस चौकी की टीम ने एक व्यक्ति को पांच किलो 22 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा है।
मिली जानकारी के मुताबिक जाहु पुलिस चौकी की टीम ने बीती देर रात मुंडखर के पास चाहल में नाका लगाया हुआ था और वाहनों की चेकिंग भी की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने एक गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका।
गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी की स्टेपनीं से पांच किलो 22 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान रतन लाल निवासी गांव राऊली डाकघर ठेला तहसील भुंतर जिला कुल्लू के तौर पर हुई है।
जानकारी देते हुए हमीरपुर की एसपी डॉ. आकृति शर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह चरस कहां से खरीद कर लाया था और किसे दी जानी थी।