सुरभि न्यूज़ ब्युरो
शिमला
हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग में 15 साल पूरी कर चुकी मशीनरी अब सडक़ पर नजर नहीं आएगी। विभाग ने प्रदेश भर में 275 ऐसे वाहनों की लिस्ट तैयार की है, जो अब तक 15 साल की अवधि को पूरा कर चुके है। इन वाहनों की जगह नई खरीद विभाग कर रहा है और इसके लिए 60 करोड़ 72 लाख रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है।
लोक निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जेम पोर्टल पर वाहनों की खरीद कर रहा है और पहली लिस्ट में 136 वाहनों की खरीद पूरी की जा रही है। विभाग ने पहले चरण में 14 लोडर, 96 टिप्पर, 24 मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (एमयूवी) और दो ट्रैक एक्स्कवेटर खरीद में शामिल किये है।
विभाग को 46 वाहनों की डिलीवरी मिल चुकी है उनमें 14 लोडर, 15 टिप्पर, 15 मल्टी यूटिलिटी व्हीकल और दो ट्रैक एक्स्कवेटर की खरीद पूरी हो गई है। विभाग इन वाहनों को जरूरत वाली जगहों में भेज रहा है।
गौरतलब है कि लोक निर्माण विभाग भविष्य में जो वाहन तय अवधि पूरी करेंगे, उनकी जगह नई खरीद करता रहेगा। फिलहाल, पहली खेप में 275 में से 46 वाहन विभाग को मिल चुके है, जबकि 139 अन्य पाइपलाइन में है। इन वाहनों की खरीद भी मार्च से पहले पूरा कर लेने की संभावना है।