बिलासपुर क्रिकेट स्टेडियम में अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का जिलाधीश आबिद हुसैन सादिक ने किया शुभारंभ

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 

विजयराज उपाध्याय, बिलासपुर

बिलासपुर स्थित लुहनु क्रिकेट मैदान में अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार को उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने शुभारंभ किया। प्रतियोगिता का पहला मैच व्यापार मंडल और एम्स 11 के मध्य खेला गया। व्यापार मंडल ने टॉस जीत का पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 4 विकेट पर 169 रन बनाए। व्यापार मंडल की ओर से सुमित भाटिया ने 62, जावेद ने 58 और वीरेंद्र डोगरा ने 33 रन बनाएं एम्स 11 की ओर से कृष्ण ने दो विकेट चटकाए। 169 रनों का पीछा करने उतरी ऐम्स 11 निर्धारित 15 ओवर में चार विकेट को खोकर मात्र 114 रन ही बना सके। व्यापार मंडल के जावेद को 58 रन और एक विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

प्रतियोगिता का दूसरा मैच डीसी 11 बिलासपुर और एसीसी 11 के मध्य खेला गया। एसीसी 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 79 बनाएं एसीसी 11 की ओर से हुकुम सूद ने 34 सर्वाधिक रनों का योगदान दिया। डीसी 11 की ओर से जसवीर सिंह ने दो जबकि उपायुक्त बिलासपुर ने एक विकेट हासिल किया। 79 रनों का पीछा करने उतरी डीसी 11 की शुरुआत बेहद दमदार रही। आबिद हुसैन सादिक ने मात्र 16 गेंदों में ताबड़तोड़ 33 रन बनाएं, इस पारी में उन्होंने 5 चौके और एक छक्का जड़ा जबकि रवि शर्मा ने 27 रनों का योगदान दिया। उपायुक्त बिलासपुर को शानदार पारी और 1 विकेट हासिल करने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया।

पहले दिन का तीसरा और आखिरी मैच जुडिशरी 11 और पीडब्ल्यूडी एवं जल शक्ति विभाग के मध्य खेला गया। जुडिशरी 11 ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 115 रन बनाएं। जुडिशरी 11 की ओर से विजय ने 19, विनीत ने 17 और नितिन मित्तल ने 23 रनों का योगदान दिया जबकि जल शक्ति विभाग एवम् पीडब्ल्यूडी की ओर से तिलकराज ने 2 संदीप और कश्मीर ने 1 —1 विकेट चटकाए। 115 रनों का पीछा करने उतरी पीडब्ल्यूडी एवम् जल शक्ति विभाग 11 ने रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत में सलामी बल्लेबाजी करते हुए अनुराग ने 49, सचिन ने 29 और नितिन मित्तल ने 23 रन बनाए। अनुराग को बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने इस टूर्नामेंट के शुभारंभ समारोह में बताया कि जिला के विभिन्न विभागों व संगठनों में परस्पर सहयोग, समन्वय सौहार्द व सहयोग को बढ़ावा देने के के लिए बिलासपुर में अंतर विभागीय क्रिकेट लीग का आयोजन महत्वपूर्ण पहल है।

इस टूर्नामेंट में जिला के डीसी 11, एसपी 11, ए सी सी 11, एनटीपीसी 11, अल्ट्राटेक 11, जल शक्ति एवं लोक निर्माण विभाग 11, कृषि विभाग, विद्युत एवं एक्साइज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एम्स 11, शिक्षा विभाग, ज्यूडिसिरी 11, व्यापार मंडल बिलासपुर, व्यापार मंडल घुमारवीं, प्रेस क्लब, बैंकर्स तथा वन विभाग सहित 17 टीम भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में लगभग 260 खिलाड़ी भाग लेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *