सुरभि न्यूज़ ब्युरो
कुल्लू, 6 जनवरी
विद्युत कर्मचारी संघ कुल्लू के विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों /पेंशनधारको को छटे दिन बाद भी वेतन व पेंशन न देने के विरोध मे भोजनावकाश के दौरान सभी अधिकारियों कर्मचारियों व विद्युत पेंशनर्स फोरम कुल्लू के सैंकड़ों सदस्यों ने सरकार व बोर्ड प्रबंधन के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन किया और रोष स्वरूप बोर्ड के अस्थाई एमडी डॉक्टर हरिकेश मीणा को पद से हटाने की मांग की।
प्रदेश कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष एम एल ठाकुर तथा पेंशनर्स यूनियन संघ के अध्यक्ष प्रवेश ठाकुर ने मीडिया को बताया कि बोर्ड प्रबंध निर्देशक डॉक्टर हरिकेश मीणा की कार्यप्रणाली के कुप्रबंधन के परिणाम स्वरूप 52 साल के इतिहास मे पहली बार बिजली बोर्ड के कमाऊ विभाग के कर्मचारियों को वेतन न मिलने के विरोध में धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है।
सभा को संबोधित करते उन्होंने कहा कि जब तक वेतन व पेंशन जारी नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा। कर्मचारियों ने धरने के माध्यम से सरकार से कर्मचारियों के वेतन को जल्द जारी करने, बोर्ड प्रबंध निदेशक की स्थाई नियुक्ति करने, हरिकेश मीना को तुरंत प्रभाव से हटाने और पुरानी पेंशन बहाल करने के आदेश शीघ्र जारी करने की जोरदार मांग उठाई है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री ने आश्वाशन दिया था कि जल्दी ही कर्मचारियों की मांगों को जल्दी पूरा किया जाएगा परन्तु आज छ्टे दिन बीत जाने पर भी कर्मचारियों की मांगों पर कोई सुनवाई नही हुई। उन्होंने कहा कि उनकी सभी मांगो को जल्द न माना गया तो विरोध प्रदर्शन उग्र रूप धारण करेगा और ब्लैकआउट करने पर मजबूर होना पड़ेगा, जिसके लिए स्वयं प्रदेश सरकार व बोर्ड प्रबंधन उत्तरदायी होंगे।