बच्चों को पढाई के साथ शैक्षणिक भ्रमण करवाना बेहद आवश्यक, इससे बच्चों का होता है मानसिक व बोद्धिक विकास – प्रधानाचार्य सकन्दरा कपूर|

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बरोट

शैक्षणिक भ्रमण बच्चों के मानसिक विकास में आज काफी सहायक सिद्ध हो रहा है। नीजि स्कूलों के साथ सरकारी स्कूलों में भी शैक्षणिक भ्रमण को काफी तरहीज दी जा रही है। शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों में स्कूल से बाहर घुमने के साथ–साथ बाहरी ज्ञान भी बढ़ता है।

बैजनाथ क्षेत्र के शिक्षा निकेतन पब्लिक हाई स्कूल संसाल के बच्चों को प्रधानाचार्य सकन्दरा कपूर के नेतृत्व में जिला मंडी की रमणीक चौहार घाटी तथा जिला कांगड़ा की छोटाभंगाल घाटी में भ्रमण लाया गया।

प्रधानाचार्य सकन्दरा कपूर ने बताया कि इस दौरान चौहार घाटी में पंजाब राज्य बिजली बोर्ड के अंतर्गत आने वाली शानन विद्युत परियोजना के दो कृत्रिम जलाशय को नजदीकी से निहारने के साथ घाटी के लपास गाँव में बने प्राकृतिक झरने तथा छोटाभंगाल घाटी की सुंदर वादियों का दीदार करके प्राकृतिक सौन्दर्य का भरपूर आनंद लिया। छोटा भंगाल घाटी के बखलोग नाला तथा घाटी के दूसरे छोर लोहारडी क्षेत्र के लोआई गाँव के समीप बने प्राकृतिक झरने को देखकर भरपूर आनंद उठाया।

उन्होंने कहा कि दोनों घाटियों के भ्रमण करने के अंतिम क्षण में छोटा भंगाल घाटी के मुल्थान में स्थित मेला मैदान शिवनगर मुल्थान में शैक्षणिक भ्रमण के लिए आए स्कूल के छठी से दसवीं कक्षा के लगभग पच्चास बच्चों, स्कूल की प्रधानाचार्य तथा अन्य स्टाफ ने डीजे की धुन में नाचकर खूब आनंद उठाया।

प्रधानाचार्य सकन्दरा कपूर ने बताया पढाई के साथ बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण करवाना बेहद आवश्यक है। शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों का मानसिक व बोद्धिक विकास होता है। शैक्षणिक भ्रमण के लिए पहली बार आए हुए है और यहाँ के प्राकृतिक सौन्दर्य ने सभी का मन मोह दिया है।

इस मौके पर बच्चों सहित स्कूल की प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य विनेश कुमार तथा एमडी रवि
कपूर, सुरेन्द्र कुमार, कर्ण, डोली सुमन, वंदना, सावित्री, किरण व साक्षी विशेषरूप से उपस्थित्त रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *