बंजार के तीर्थन घाटी में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर आयोजित की क्रिकेट प्रतियोगिता

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

परस राम भारती, तीर्थन घाटी

जिला कुल्लू उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी गुशैनी में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर हंसपुरी युवक मण्डल मनहार द्वारा रविवार को कुलथी गांव में एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता एवं अन्य खेलों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिमालयन इको टूरिज्म सोसायटी के प्रघान केशव राम ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

हंसपुरी युवक मण्डल मनहार के प्रधान महेश कुमार शालू ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति लोहड़ी और मकर संक्रांति पर्व के शुभ अवसर पर इस बार भी कुलथी गांव में स्थानीय युवाओं के लिए एक दिवसीय खेलों का आयोजन किया गया है जिसमें क्रिकेट प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रहा। इन्होंने बताया कि इस बार क्रिकेट प्रतियोगिता में आसपास के गांव से स्थानीय युवकों की छह टीमों ने भाग लिया है। इस प्रतियोगिता का का फाइनल मैच हंसपुरी युवक मण्डल मनहार और लक्ष्मी नारायण युवक मण्डल फरयाडी के बीच हुआ जिसमें फरयाडी की टीम विजेता और मनहार की टीम उप विजेता रही है।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केशव ठाकुर द्वारा
सभी उपस्थित लोगों को मकर सक्रांति की बधाई दी गई और युवाओं से खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। इन्होंने कहा कि खेलने से शरीर तो स्वस्थ रहता ही है और आपस में भाईचारा भी बढ़ता है। इसलिए युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ थोड़ा समय खेलों को भी देना चाहिए।

पहाड़ों की ढलान में बने इस छोटे से खेल मैदान में भी क्रिक्रेट प्रतियोगिता करवाने के लिए इन्होंने अयोजन कमेटी की सराहना की है और अगले साल से इससे भी अच्छा आयोजन हो, इसके लिए हमेशा सहयोग देने का आश्वासन दिया है। इन्होंने अपनी तरफ से आयोजकों के लिए दो हजार रुपए देने की भी घोषणा की है।

मुख्य अतिथि द्वारा इस प्रतियोगिता की विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर वार्ड सदस्य प्रताप सिंह, योग राज नेगी, बेद राम, संजु नेगी, प्रेम सिंह, दुनी चन्द, डोला राम भारती, धनी राम, प्यार सिंह व गांव के अन्य गणमान्य लोग तथा युवक और महिला मंडल के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *