सुरभि न्यूज़ ब्युरो
केलंग, 17 जनवरी
जिला लाहौल स्पीति के गाहर घाटी का सात दिवसीय प्रसिद्ध त्यौहार हालडा उत्सव शाशुर गोम्पा के भण्डारी नवांग उपासक ने मंगलवार बौद्ध पंचाग के अनुसार 23 जनवरी को मनाया निश्चित किया है। उन्होंने बताया कि यह त्यौहार बौद्ध परम्परा के अनुसार नये साल के रूप मे मनाया जाता है। इस त्यौहार में नये साल के अगमन तथा पुराने साल की विदाई में यह त्यौहार मनाया जाता है। इस त्यौहार में रात को सभी घरों के लोग अपने कुल देवी देवताओं की पूजा-अर्चना करते है और प्रत्येक घरों के पुरूष पारम्पारिक वेशभूषा में मशाले लेकर बाहर जाते हैं और एक निश्चित स्थान पर इक्टठे होते है और हाल-ड़ा हो के नारे के साथ गांव से दूर जाते है और सभी मशालें एक जगह एकत्रित कर पूजा-पाठ किया जाता है। पूजा-पाठ के बाद प्रत्येक पुरूष अपने-अपने घरों को वापिस आ जाते है।
इस उत्सव पर स्थानीय विधायक रवि ठाकुर ने घाटी के लोगों को शुभकामनाएं दी है।