सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
जोगिन्द्र नगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत तलकेहड़ में कमलावती अस्पताल चौंतड़ा के सौजन्य से मुफ्त स्वास्थय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान अस्पताल के संचालक पीयूष वर्मा की प्रधान सूचिका विशेष रूप से उपस्थित रही। अस्पताल की ओर से फिजियोथैरेपिस्ट विशेषज्ञ डाक्टर सचिन शर्मा, जनरल फिशियन डाक्टर अभिलाष वर्मा तथा फार्मासिस्ट मनीष कुमार मौजूद रहे। इस स्वास्थय शिविर के दौरान रोगियों को मुफ्त में दवाइयां वितरित की गई तथा ब्लड, शुगर, आरएफटी तथा वीपी की भी मुफ्त में जांच की गई। शिविर में लगभग 25 लोगों ने अपने स्वास्थय की जाँच करवाई। अस्पताल के संचालक पीयूष वर्मा ने बताया कि अस्पताल की ओर से इसी तरह क्षेत्र की अन्य पंचायतों में मुफ्त स्वास्थय शिविर आयोजित किए जाएंग। उन्होंने बताया कि लोग स्वास्थय सुविधा का लाभ चौंतड़ा में स्थित अस्पताल में भी ले सकते हैं। अस्पताल में हर समय विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती है।