Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
तहसील कार्यालय आनी में उप तहसीलदार के पद पर कार्यरत दलीप वेद प्रकाश के स्थानांतरण के बाद अब निहरी उप तहसील से स्थानांतरित होकर आए टेक चन्द ने नये नायब तहसीलदार का पदभार संभाला है। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत से बताया कि वे आनी क्षेत्र से भलीभाँति परिचित हैं और निहरी से पूर्व वे आनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तहसील निरमंड में बतौर नायब तहसीलदार अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अब आनी में बतौर नायब तहसीलदार पदभार संभालने के बाद वे क्षेत्र के लोगों को राजस्व विभाग से सबन्धित सेवाओं को बेहतर तरीके से निपटाएँगे और लोगों की समस्याओं का निपटारा भी समय पर करेंगे। टेक चन्द ने कहा कि हाल ही की भारी वारिश से आनी कस्बे सहित क्षेत्र में भिन्न स्थानों पर भारी क्षति हुई है । ऐसे में इस त्रासदी में जिन लोगों की क्षति हुई है. उन्हें सरकार व प्रशासन के निदेशानुसार फौरी राहत दे जायेगी है।