जिला कुल्लू में पुलिस ने 1.035 चरस के साथ धरे तीन युवक

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्युरो

कुल्लू, 12 फरवरी

प्रदेश भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए तीन लोगों को अलग अलग मामलां में चरस के साथ पकड़ा है।

पहले मामले में कुल्लू थाने की पुलिस टीम ने 756 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को धर दबोचा है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने छरोडनाला

इसी दौरान शक के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उससे 756 ग्राम चरस बरामद हुई।

आरोपी की पहचान 33 वर्षीय प्रदीप पुत्र जोगी राम निवासी गांव व डाकघर पधीपुर तहसील बैरी जिला झज्जर हरियाणा के तौर पर हुई है।

वहीं, दूसरे मामले में पुलिस थाना भुंतर की टीम ने भुंतर-मणिकर्ण मार्ग पर सियूंड में नाका लगाया हुआ था और वाहनों की चेकिंग भी की जा रही थी। इसी दौरान एक कार को चेकिंग के लिए रोका और उसकी चेकिंग करने पर उसमें सवार युवक से 279 चरस बरामद हुई।

 

आरोपी की पहचान 34 वर्षीय अभिलाष पुत्र देव राज निवासी टीलू डाकघर खनियारा तहसील धर्मशाला ज़िला कांगड़ा के तौर पर हुई है। जबकि वाहन को 38 वर्षीय संजीव कुमार पुत्र माली राम निवासी नड्डी डाकघर खनियारा तहसील धर्मशाला ज़िला कांगड़ा चला रहा था।

पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध कुल्लू व भुंतर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *