सुरभि न्यूज़ ब्युरो
कुल्लू, 12 फरवरी
कुल्लू जिला में नशे के खिलाफ शिकंजा कसते हुए नारकोटिक्स कुल्लू की टीम ने चरस के साथ एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक हेम राज एएनटीएफ/ एफयू कुल्लू ने जानकारी देते हुए बताया कि एक गुप्त सूचना मिलने पर एक टीम को भेजा गया, जिसमें इंस्पेक्टर इंदर सिंह, सीटी बबन कुमार, सीटी विनोद कुमार व एएनटीएफ एफयू कुल्लू शामिल थे। टीम ने जिला मंडी के पधर बाजार में एक दुकानदार के गोदाम में छापा मार कर उसके कब्जे से 1.784 किलोग्राम चरस बरामद की गई।
आरोपी दुकानदार की पहचान नागेश कुमार पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी बाडी डाकघर पधर तह पधर जिला मंडी तौर पर हुई है।
पुलिस थाना पधर जिला मंडी में मादक पदार्थ अधिनियम धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगामी छानबीन मार रही है।