Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्युरो
कुल्लू, 13 फरवरी
अखाड़ा बाजार कुल्लू मे व्यापार मंडल के चुनाव हुए जिसमें कुल्लू शहर के एक से लेकर 11 वार्ड के तमाम दुकानदार मौजूद रहे। व्यापार मंडल कुल्लू के पूर्व तीनों अध्यक्ष राकेश कोहली, रितेश काईस्था व राजेश सेठ भी बैठक में उपस्थित रहे। सभी ने सर्वसमति से मदनलाल सूद को व्यापार मंडल का प्रधान नियुक्त किया। इस दौरान वरिष्ठ दुकानदार दिनेश सेन और पूर्व अध्यक्ष पंडित जनक राज शर्मा भी मौजूद रहे। इस दौरान सभी ने सर्वसम्मति से चुनाव प्रक्रिया को पूरा किया तथा कुल्लू शहर के एक से लेकर 11 वार्ड तक सभी लोगों को कार्यभार भी दिया गया। वार्ड नंबर एक से वरुण शर्मा व सुमित सूद, वार्ड नंबर 2 से सचिन सूद, वार्ड नंबर 3 से इंद्र चावला व नीरज बेहल, वार्ड नंबर 5 से गोपाल चौधरी, वार्ड नंबर 11 से जगदीश बंगा को सदस्य बनाया गया है। वहीं बैठक में चीफ पैटर्न दिनेश सेन और अन्य पैटर्न सदस्य राजेंद्र सूद, रितेश कार्यस्था, राजेश सेठ को बनाया गया।
इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष मदन लाल सूद ने कहा कि कुल्लू शहर के सभी व्यापारियों को आने वाली समस्याओं को हल करने का प्रयास किया जाएगा और दुकानदारो की भी व्यपार मंडल में एंट्री करवाई जाएगी। साथ ही बिना टैक्स के काम करने वाले फेरी वालों पर भी रोक लगाई जाएगी ताकि कुल्लू शहर के दुकानदारों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
पैटर्न दिनेश सेन ने कहां कि आज सर्वसम्मति से मदन लाल सूद को नवनियुक्त अध्यक्ष चुना गया है और ऐसे में व्यापारियों को आने वाली समस्याओं को हल करने का भरपूर प्रयास उनकी ओर से किया जाएगा। जल्द व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन से मिलेगा और व्यापारियों को आने वाली परेशानियों से अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताएं कि कुल्लू शहर के साथ व्यास नदी के तटीयकरण के लिए भी कार्य किया जाएगा ताकि बरसात के दौरान कुल्लू शहर को अधिक नुकसान ना उठाना पड़े।