सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
केन्द्र में आजतक कई सरकारें आई व चली भी गई मगर वर्ष 2014 के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल शासन तथा देश के उत्थान के प्रति अच्छी सोच की बदौलत भारत देश विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर होरहा है। वर्ष 2014 से पूर्व की सरकार केवल राजनीतिक फायदे के लिए बातें करती थी मगर आज स्वच्छ
राजनीति के साथ राष्ट्रहित, विकासवाद, सनातन, गरीबों, शोषितों, वंचितों तथा महिलाओं के
सशक्तिकरण की बात पूरी गारन्टी के साथ पूरी भी हो रही है।
द्रंग भाजपा के उपाध्यक्ष काहन चंद ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार के लगभग 10 वर्ष के सराहनीय कार्यकाल में समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक को भी लाभ मिला है। जयराम ठाकुर की सरकार द्वारा चलाई गई हिमकेयर योजना को लोग आज भी याद कर रहे हैं। भाजपा की सरकार के समय द्रंग क्षेत्र की चौहार घाटी को ओबीसी का ऐतिहासिक दर्ज़ा मिला है जिसके चलते दुर्गम घाटी चौहार घाटी के युवा विभिन्न विभागों में नौकरी कर बेहतर ढंग से अपने परिवार का भरण पोषण कर रहें हैं। चौहार घाटी के लिए भाजपा द्वारा दिया गया यह
ऐतिहासिक तोहफा साबित हुआ है।
उन्होंने कहा कि कि मंडी की सांसद प्रतिभा सिंह ने गत तीन माह पूर्व चौहार घाटी का दौरा कर कई घोषणाएं भी की थी मगर अभी तक धरातल में कुछ भी नहीं हो पाया है। उन्होंने दावा जताया है कि वर्ष इसी वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों में भी देश की जनता कांग्रेस को पीछे पछाड़ देगी तथा भारतीय जनता पार्टी ही अपना परचम लहराएगी और लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही देश की बागडोर संभालेंगे।