सुरभि न्यूज़
देहरादून, 21 फरवरी
उत्तराखंड स्थित ऋषिकेश को योग नगरी भी कहा जाता है। महर्षि महेश योगी ने यहां योग प्रारंभ किया था, जाे आज देश ही नहीं, विदेशों में भी अब तक लोगों को तंदरुस्त रखे हुए हैं।
चार धाम की यात्रा भी यहीं से शुरुआत होती है। यह शहर देहरादून जिले में आता है, जो ट्रैन, फ्लाइट और रोड को अच्छे तरीकों से कनेक्ट करता है।
यदि आप फ्लाइट से जा रहे हैं, तो आपको जॉली ग्रांट एयरपोर्ट आना होगा, जिसके टिकट की कीमत 3000 से 5000 रुपये तक होती है। बता दें कि छुट्टियों में फ्लाइट के टिकट की कीमत बढ़ सकती है। देहरादून से ऋषिकेश 35 किलोमीटर है। देहरादून एयरपोर्ट पर प्राइवेट कार, रेंटल कैब्स, ओला जैसी सुविधा होती है। जिसमें 1600 से 1700 तक का खर्चा होता है।
यदि आप ट्रेन से ऋषिकेश का सफर करना चाहते हैं, तो आपको हरिद्वार स्टेशन आना होगा। जहां भारत के अनेक जगह से एक्सप्रेस, सुपर एक्सप्रेस और वन्दे भारत ट्रेन भी चलती है।
दिल्ली से ऋषिकेश नेशनल हाईवे द्वारा दूरी 334 किलोमीटर है। यहां पहुंचने में लगभग 5 से 6 घंटे का समय लगता है। दिल्ली से प्राइवेट कैब्स भी चलते हैं, जो 4000 से 5000 में आपको ऋषिकेश ले जाएगा। ऋषिकेश में आपको रहने के लिए बहुत से होटल मिल जाएंगे। लेकिन आप धार्मिक माहौल गंगा के पास, ऋषिकेश के बीचों-बीच रहना चाहते हैं तो शिवानंद आश्रम है। जहां आपको खाने पीने की भी सुविधा मिलेगी। इसकी बुकिंग ऑनलाइन नहीं होती, वहां जा कर अवैलब्लिटी के अनुसार आपको रूम मिल जायेगा।
ऋषिकेश में घूमने की सबसे अच्छी जगह लक्ष्मण झूला, बीटल्स कैफ़े, त्रिवेणी घाट जहा सबसे स्पेशल गंगा आरती होती है, जिसका समय शाम के 6 से 7बजे होता है और बहुत से मंदिर, कुछ वाटरफॉल भी है जहा आप घूम सकते हैं। यहां जाने का सही समय सितंबर से मई का होता है। आपको बता दे ऋषिकेश में घूमने के लिए टू-विलर गाड़ी रेंट पर भी मिल जाता है।
साभार – प्रेमवाणी के लिए पूजा मौर्य