सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 26 फरवरी
कुल्लू सदर थाने में नए एसएचओ के तौर पर इंस्पेक्टर निर्मल सिंह ने कार्यभार संभाला है।
एसएचओ का कार्यभार संभालने के बाद निर्मल सिंह ने कुल्लू में नशे के सौदागरों को सचेत करते हुए कहा कि नाश तस्करों को किसी भी हालत में बक्शा नहीं जाएगा। जिसके लिए कुल्लू सदर थाना के तहत नशा तस्करों के खिलाफ उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश में विशेष अभियान चलाया जाएगा। ताकि युवा पीढ़ी को नशे की चपेट से बचाया जा सके। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि वह किसी भी प्रकार के नशा तस्कर की सूचना पुलिस को दें। उनकी जानकारी पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी।
निर्मल सिंह ने कहा कि आज चिट्टे जैसा खतरनाक नशा युवा पीढ़ी को पूरी तरह से बर्बाद कर रहा है। ऐसे में समाज के हर वर्ग को इसके संपूर्ण नाश के लिए आगे आना चाहिए। ताकि पुलिस को भी समाज की मदद मिल सके और युवा पीढ़ी को समाज निर्माण की तरफ ले जाया जा सके।
निर्मल सिंह ने कहा कि इसके साथ ही यातायात व्यवस्था सुधारने तथा अन्य अपराधी गतिविधियों को रोकने की दिशा में भी ठोस कदम उठाए जाएंगे। ताकि लोगों को परेशानी कासामना न करना पड़े।।
उन्होंने वाहन चालकों से भी आग्रह किया कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें और तय स्थान पर ही अपने वाहनों को पार्क करें ताकि किसी को भी परेशानी न हो।
उन्होंने कहा कि कानून व नियमों की जानकारी के संदर्भ में एक व्यापक स्कूली जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिसके माध्यम से स्कूली छात्रों को नशे के दुष्परिणाम तथा अन्य आवश्यक नियमों व कानून के संदर्भ में जागरूक किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले निर्मल सिंह निरमण्ड व सैंज में थाना प्रभारी रह चुके हैं, जबकि वह भुंतर, पण्डोह, अटल टनल रोहतांग सहित विभिन्न थाना चौकियों में बेहतर सेवाएं दे चुके हैं।