चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल दो विधानसभा क्षेत्रों को समयोजित कर एक विधानसभा क्षेत्र बनाया जाए- रामसरन चौहान

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बरोट

चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल आपस में साथ लगती विकास में पिछडे व दुर्गम घाटियाँ हैं जो जिला कांगड़ा व मण्डी के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में होने के कारण हमेशा विकास के लिए तरसती रही है।

दोनों क्षेत्रों में आपस में उहल नदी का आरपार का फासला मात्र कुछ मीटर का ही बनता है। इसके साथ दोनों घाटियों का एक ही रीति रिवाज़ और रहन सहन भी एक ही है मगर कांगड़ा व मण्डी के दोनों विधानसभा क्षेत्रों की सुविधा के लिए सरकार को जिला मंडी के बरोट तथा जिला कांगड़ा के मुल्थान में अलग–अलग सरकारी कार्यालय खोलने पड़ रहे है जिससे प्रदेश सरकार को भारी आर्थिक राजस्व घाटा झेलना पड़ रहा है।

इन दोनों क्षेत्रों को इकटठा कर एक विधानसभा क्षेत्र में समयोजित करने की मांग दोनों क्षेत्रों के पूर्व व वर्तमान पंचायत प्रतिनीधियों ने कई बार उठाई भी है मगर वोट बटोरने की राजनीति के कारण आज तक कांग्रेस तथा भाजपा कोई भी प्रदेश सरकार दोनों क्षेत्रों के निवासियों को निर्णय नहीं दे पाई है जो एक सोचनीय विषय है।

चौहार घाटी के समाज सेवक रामसरन चौहान ने बताया कि वर्ष 1983 बरोट मे जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने दोनों क्षेत्रों के निवासियों की परेशानी को समझते हुए बरोट में सार्वजनिक मंच से दोनों क्षेत्रों को समयाजित करने की घोषणा की थी कि अगर दोनों क्षेत्रों के लोग एक मत हो जाए तो इसी समय इन दोनों क्षेत्रों को मिलाकर एक क्षेत्र बनाने की घोषणा कर देंगे। मगर राजनीतिक हस्ताक्षेप के कारण यह संभव ही नहीं हो पाया।

उनका कहना है कि अब दोनों क्षेत्र के लोगों की आशा की किरण प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर ही टीकी हुई है जो इस समस्या के बारे में पूर्णतय परिचित है। रामसरन चौहान ने कहा कि जब भी प्रदेश के मुख्यमंत्री इन दोनों क्षेत्रों के दौरे पर आएंगे तो दोनों क्षेत्रवासियों ने पूर्ण आशा जताई है कि उस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू उनकी इस गंभीर समस्या का अवश्य ही समाधान करेंगे।

चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल दो विधानसभा क्षेत्रों को समयोजित कर एक विधानसभा क्षेत्र बनाया जाए- रामसरन चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *