चुनाव व्यय टीमों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का किया आयोजन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़
केलांग, 16 मार्च

आगामी लोक सभा चुनाव 2024 की तैयारियों के सदर्भ में विधान सभा क्षेत्र-21 (अनुसूचित जनजाति) लाहौल स्पीति को ले कर केलांग मुख्यालय में एकदिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें काजा से वर्चुअल माध्यम से सहायक रिटर्निग अधिकारी हर्ष अमरेंद्र नेगी व नोडल अधिकारी भी जुड़े रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि चुनाव कार्य में चुनावी खर्च निगरानी को लेकर गठित टीमें, कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्य को बेहतर ढंग व सतर्कता से करें ताकि चुनाव में खर्च होनी वाली राशि में पारदर्शिता बनी रहे।

उपायुक्त ने कहा कि चुनावी कार्यों के चलते अधिकारी संतुलित दृष्टिकोण को अपनाते हुए कार्य करें ताकि आम जनता
को किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव कार्यों में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी चुनाव से सम्बन्धित प्रशिक्षण व नियमों के बारे जानकारी रखें ताकि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी समस्याओं को सुलझाने में दिक्कत पेश न आए।

सहायक रिटर्निग अधिकारी रजनीश शर्मा ने प्रशिक्षण के दौरान चुनावी व्यय को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा की और निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप प्रावधानों की भी विस्तार पूर्वक से हर एक पहलू पर प्रशिक्षण प्रदान किया।

फ्लाइंग स्क्वाड, स्टैटिसटिक्स सर्विलांस टीम, वीडियो व्यूटीम, वीडियो सर्विलेंस टीम, अकाउंटिंग टीम, असिस्टेंट एक्सपेंडिचर ऑब्जर्व्स, एमसीएमसी व एम सी सी टीमों को भी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों अनुसार विभिन्न प्रावधानों व नियमों के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

प्रशिक्षण के दौरान सहायक आयुक्त संकल्प गौतम, इलेक्शन तहसीलदार पवनकुमार ने भी चुनावी खर्च व अन्य विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालकर प्रशिक्षण प्रदान किया। इस अवसर पर सेक्टर ऑफिसर सहित निर्वाचन कानूगों व जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *