सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
एआरओ/एसडीएम नरेश वर्मा का कहना है कि चुनाव आयोग की ओर से देश में चुनाव आचार संहिता को लागू करने की कड़ी में आनी विधानसभा क्षेत्र में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसमें चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायत की जा सकती है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि यदि आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का कोई मामला सामने आता है तो नियंत्रण कक्ष के नं. 01904-253344 पर शिकायत दर्ज कराएं।
नरेश वर्मा ने कहा है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के पश्चात लोगों को अपने हथियार नजदीक के थाने में जमा करने होंगे। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी कुल्लू तोरुल एस रवीश की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। ये आदेश 16 मार्च से लेकर चुनावी प्रक्रिया पूरी होने तक जारी रहेंगे। इन आदेशों की अवहेलना पर नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। ये आदेश सेना. अर्द्धसैनिक बलों. पुलिस जवानों और होम गार्ड्स पर लागू नहीं होंगे।