वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला लॉजिस्टिक्स की सहकारी रणनीतियों पर गहन विचार आधारित कार्यशाला 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्युरो

शिमला, 9 अप्रैल

एशिया एवं प्रशांत कृषिक सहकारी विकास नेटवर्क (नेडैक), एशियाई प्रौद्योगिकी संस्थान (एआईटी) तथा राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (रा.स.वि.नि.) द्वारा वर्तमान में शिमला, भारत में दिनांक 9 से 10 अप्रैल, 2024 तक “सहकारिता एवं वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला लॉजिस्टिक्स” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह महत्वपूर्ण आयोजन रा.स.वि.नि. एवं नेडैक द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है, जो कि वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला लॉजिस्टिक्स में सहकारी सहभागिता को प्रगामी बनाने में तथा नवीन रणनीतियों के अन्वेषण हेतु विशेषज्ञों, हितधारकों एवं पेशेवरों को साझा मंच प्रदान करता है।

इस समारोह में डॉ. आशीष कुमार भूटानी, सचिव, सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उद्घाटन संबोधन किया गया, जिसमें उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहकारिताओं के माध्यम से सतत विकास एवं समावेशी विकास को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि यह विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के बीच उत्तम कार्य पद्धतियों को साझा करने हेतु एक आदर्श मंच है।

पंकज कुमार बंसल, अध्यक्ष, नेडैक, रा.स.वि.नि. के प्रबंध निदेशक तथा अपर सचिव, सहकारिता मंत्रालय ने सतत आर्थिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए सहकारिताओं को सशक्त बनाने एवं लाभान्वित करने हेतु भारत सरकार द्वारा की गई विभिन्न पहलों पर प्रकाश डाला।सी. पॉलरासु, सचिव, सहकारिता, हिमाचल प्रदेश ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को शोभान्वित किया तथा क्षेत्रीय स्तर की सहकारी पहलों के महत्व को रेखांकित किया।

इस कार्यशाला में भारत, नेपाल, फिलीपींस तथा वियतनाम के प्रतिनिधियों सहित कुल 85 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया एवं इस विचार-विमर्श में विविध दृष्टिकोण एवं अनुभवों को साझा किया।

इस कार्यशाला के दौरान छः तकनीकी सत्र किए गए हैं, जिसमें आपूर्ति श्रृंखला लॉजिस्टिक्स में सहकारी सहभागिता से संबंधित विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला सम्मिलित है। इस कार्यक्रम का संचालन नेडैक के निदेशक डॉ. के.आर. सलिन द्वारा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *