Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत 2081 और चैत्र नवरात्रे के शुभारंभ का पर्व आनी में भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस मौके पर कस्वे के लोगों, एसवीएम के आचार्य, भैया, वहनों व स्कूल प्रवंधन समिति सहित अन्य युवाओं ने आनी बाजार में प्रभात फेरी निकाली और भजन कीर्तन के माध्यम से भारतीय संस्कृति का बोध भी करवाया।
मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर आनी के स्कूल स्टाफ़ ने प्रातः हवन पाठ के बाद, स्कूली छात्रों संग पूरे आनी बाजार में बैंड की धुनों के साथ प्रभात फेरी निकाली और जयघोष के साथ आम जनमानस को नव वर्ष विक्रमी संवत 2081और चैत्र नवरात्रे की सभी को बधाई दी।
इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य दीपक ठाकुर ने बताया कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को बहुत ही शुभ माना गया है,क्योंकि इस दिन ही ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की थी। इस दिन हिन्दू समाज में नव वर्ष का वार्षिक फल भी सुनाया जाता है।