छोटा भंगाल के पोलिंग-लोहारडी सड़क मार्ग को तुरंत यातायात के लिए किया जाए बहाल

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बरोट

छोटा भंगाल के पोलिंग पंचायत गाँवों के लोगों की बेहतर सुविधा के लिए सरकार ने गत तीन वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लोहारडी- पोलिंग दो किलोमीटर बस योग्य सड़क मार्ग का निर्माण  किया है। मगर अभी तक इस सड़क मार्ग में सरकार ने बस सुविधा लोगों को नहीं दिला पाई है। यह सड़क मार्ग जगह–जगह गहरे गड्ढे में तबदील हो गया है वही लंबे व चौड़े डंगे गिर जाने से सड़क मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही के तो क्या छोटे वाहन चालक सफर करने से कतरा रहे हैं। इसके साथ इस दो किलोमीटर सड़क मार्ग में लोक निर्माण विभाग द्वारा नालिया नहीं बनाई गई है जिस कारण बरसात के समय सारा पानी सड़क पर फैल जाता है। गाँव के निवासी व पूर्व बीडीसी सदस्य श्याम सिंह ने बताया कि इस समस्या के बारे में पंचायत प्रतिनिधियों ने लोक निर्माण विभाग के कनिष्ट अभियंता व अधिशाषी अभियंता को अवगत करावाया जा चुका है मगर उसके बावजूद भी समस्या का कोई भी हल नहीं हो पाया है। श्याम सिंह सही पोलिंग गाँव के समस्त लोगों ने बैजनाथ के विधायक व सीपीएस किशोरी लाल तथा लोकनिर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि इस सड़क मार्ग कि दुर्दशा को तुरंत सुधारा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *