आनी के ठाकुर मुरलीधर मंदिर बटाला में शुरू हुआ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

Listen to this article
सुरभि न्यूज
सी आर शर्मा, आनी
क्षेत्र की हजारों महिलाओं ने लिया जलयात्रा में भागभगवान कृष्ण के जयघोषों से गूँज उठा जलोडी क्षेत्र
आनी के एतिहाासिक एवं प्राचीन ठाकुर मुरलीधर मंदिर बटाला में बुधबार् को सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का जलयात्रा के साथ शुभारंभ हो गया। जलयात्रा में क्षेत्र की हजारों महिलाओं तथा क्षेत्र की जनता ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने प्राचीन भजन जती व नटाउक गीत गाकर माहौल भक्तिमय बनाया। शुभारंभ अवसर पर आनी विस क्षेत्र के विधायक लोकेंद्र कुमार बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए। उन्होंने श्रीमद्भागवत पुराण  धार्मिक आयोजन की क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
कमेटी के कारदार रामानंद शर्मा ने बताया कि सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा पुराण में सुंदरनगर के प्रसिद्ध आचार्य ज्ञान चंद शर्मा कथा प्रवचन करेंगे। जबकि प्रत्थेक दिन भंडारे का आयोजन भी होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की बटाला. खणी  .खनाग.लझेरी.कमाँद और कोहिला पंचायत की जनता भगवान कृष्ण मंदिर की अधिकार क्षेत्र में आती है । जबकि क्षेत्र के एकमात्र कृष्ण मन्दिर ठाकुर मुरलीधर बटाला में मौजूद है . जिसमें पूरी आउटर सिराज क्षेत्र की जनता की मान्यता है। उन्होंने सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के सफल आयोजन के लिए क्षेत्र की जनता से सहयोग की अपील की है।
इस अवसर पर विधायक लोकेंद्र कुमार. अमर ठाकुर. भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेश भार्गव के अलावा  योगेश वर्मा. कृष्ण ठाकुर. प्रधान रोशन लाल. प्रधान डोलमा सोनी. तथा देवेंद्र ठाकुर .  देवता के कारकून व कमेटी के पदाधिकारी सदस्य सहित  कई गणमान्य लोग  मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *