Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
श्री देवी माता पच्छला देऊरी मन्दिर कमेटी की एक बैठक कारदार लीला चन्द की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में हाल ही में सम्पन्न हुए नए मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और भविष्य में आयोजित होने बाले धार्मिक आयोजनों की रूपरेखा में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
इस बैठक के दौरान कारदार (सरबराह) लीलाचन्द ने देव कार्य में बतौर कारदार अपनी लम्बी सेवाओं के बाद पद से स्वयं को भारमुक्त करने का प्रस्ताव कारकुनों के समक्ष रखा, जिस पर सभी ने सहमति जताते हुए कारदार पद पर लीला चंद की सराहनीय सेवाओं को सराहा और उनके स्थान पर श्री देवी माता पच्छला देऊरी दुर्गा के कारदार स्वर्गीय प्रेमचंद के पुत्र ईश्वर दास को सर्वसम्मति से नया कारदार नियुक्त किया गया। जिन्हें कारकुनों द्वारा देव परम्परा अनुसार विधिवत रूप पगड़ी पहनाई गई।
इस नियुक्ति के दौरान भंडारी जय राम सिंघा, सचिव टीकम राम, गुर नूप राम, टीकम राम, संतोष ठाकुर तथा रवि ठाकुर सहित मन्दिर कमेटी के सभी सदस्य मुजारे व सियाने उपस्थित रहे।