पुलिस ने कॉल डिटेल के माध्यम से सुंगरी में हुई महिला की हत्या में आरोपी किया गिरफ्तार

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्युरो

शिमला, 30 अप्रैल

शिमला पुलिस ने उपमंण्डल रामपुर के सुंगरी में बीते दिनों हुई महिला की हत्या की ब्लाइंड मर्डर गुत्थी को सुलझाते हुए हत्या के आरोपी को शिमला की तहसील चिड़गांव के तहत आने वाले बटबाड़ी गांव से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले की जांच के लिए डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई थी।

डीएसपी नरेश शर्मा ने पुलिस टीम के साथ तीन दिन घटना स्थल पर कैंप लगाए रखा। एसआईटी ने वारदात से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच करते हुए दो दिन में महिला के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझा ली है।

पुलिस ने दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों की सेल आईडी एकत्रित करके संदिग्ध लोगों के मोबाइल नंबरों की सीडीआर हासिल करके महिला की हत्या मामले में जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति विदेश कुमार गांव बटवाड़ी डाकघर पेखा तहसील चिडगांव जिला शिमला उम्र 37 वर्ष को अभी तक के प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया है।

पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी ने महिला की हत्या क्यों की और इसके आलावा कौन कौन लोग इसमें शामिल हैं। पुलिस की जांच में अभी महिला की हत्या मामले से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं।

गौरतलब है कि बीते दिनों रामपुर के सुंगरी से करीब एक किलोमीटर रामपुर की तरफ सड़क से नीचे नर्सरी जंगल के पास एक महिला का शव मिला था।

महिला के शव मिलने की सूचना पर डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा व प्रभारी पुलिस थाना रामपुर जय देव सिंह अपनी टीम के साथ मौका के हालात की जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि घटना स्थल पर जंगल में एक अज्ञात महिला का शव अर्धनंग्न अवस्था में पड़ा हुआ है।

मामले की जांच के लिए डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा की अध्यक्षता में एसआईटी बनाई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुथी सुलझा ली है। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने रामपुर में अब तक तीन मर्डर केस सुलझाए हैं।

वहीं इस संदर्भ में एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि महिला के हत्या मामले में पुलिस ने विदेश कुमार गांव बटवाड़ी डाकघर पेखा तहसील चिडगांव जिला शिमला उम्र 37 वर्ष को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि अभी तक के प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफतार किया गया है।उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए गिरफ्तार किए गए आरोपी विदेश कुमार से गहनता से पुछताछ की जा रही है।

उन्होंने कहा कि आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा और इस मामला से जुडे अन्य पहलूओं पर जांच की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *