सुरभि न्यूज़ ब्युरो
कुल्लू, 6 मई
जिला कुल्लू मुख्यालय के क्रिश्चियन नर्सिंग कॉलेज में नर्सिस सप्ताह का आगाज बड़े हर्षोल्लास से किया गया। उल्लेखनीय है कि नर्सिस सप्ताह हर वर्ष 6-12 मई तक मनाया जाता है। जो सदैव तत्पर व कर्तव्यनिष्ठ नर्सों को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। आज नर्सिस सप्ताह के शुभारंभ में 6 मई को क्रिश्चियन नर्सिंग कॉलेज में रंगोली व फेस पेन्टिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बैच 2023-2024 के जर्सिंग स्टुडेंट के लिए शपथ समारोह का भी आयोजन किया।
जिसके दौरान उन्होने सदैव ईमानदारी, कर्तब्यनिष्ठा व कार्य के प्रति हमेश सजग रहने की व अपने कार्य के प्रति सदैव संवेदनशील रहने का संकल्प लिया। क्रिश्चियन नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य ने उपस्थित सभी सज्जनों के समक्ष प्रशिक्षण ले रही सभी प्रशिक्षुओं को शपथ दिलवाई। अंत में सभी कार्यक्रमों के विजेता जर्सीम स्टूडेंट के नामों की घोषणा की गई।