सुरभि न्यूज़ ब्युरो
जोगिन्दर नगर, 18 मई
आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आज विभिन्न स्कूलों के चुनावी साक्षरता क्लबों (ईएलसी) के माध्यम से रैलियों का आयोजन किया गया। इस दौरान मतदाताओं से आगामी 1 जून को होने जा रहे लोकसभा चुनाव में बढ़-चढक़र मतदान में भाग लेने का आह्वान किया गया।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिंदर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज विभिन्न स्कूलों के ईएलसी क्लबों के माध्यम से मतदाता जागरूकता रैलियों का आयोजन किया गया। इस दौरान जहां स्कूली बच्चों द्वारा स्थानीय स्तर पर लोगों से मतदान में भाग लेने का आह्वान किया गया, तो वहीं लोकतंत्र में मतदान के महत्व बारे भी जागरूकता का संदेश दिया गया। उन्होंने बताया कि आज उपमंडल जोगिंदर नगर के लगभग सभी ईएलसी क्लबों के माध्यम से मतदाता जागरूकता रैली निकली गई। इसके अलावा स्कूल स्तर पर विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियों जिसमें भाषण, नारा लेखन तथा पोस्टर मेकिंग इत्यादि प्रतियोगिताएं भी करवाई गई।
एसडीएम ने बताया कि तहसील मुख्यालय लडभड़ोल में तहसीलदार उर्मिला सुमन की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें आईटीआई लडभड़ोल सहित स्थानीय स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। रैली के माध्यम से समूचे लडभड़ोल बाजार क्षेत्र में बच्चों द्वारा आगामी 1 जून को लोकसभा चुनाव में लोगों से मतदान में भाग लेने की अपील की गई। साथ ही समाज के दूसरे लोगों को भी मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित करने का भी आग्रह किया।