पीएम श्री विद्यालय आनी में शिवानी हेड गर्ल तथा नीरज हेड बॉय निर्वाचित 

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छाविंदर शर्मा, आनी
पीएम श्री उत्कृष्ट राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में पाठशाला के  निर्वाचन साक्षरता क्लब ईएलसी की ओर से विद्यालय परिषद के लिए हेड बॉय तथा हेड गर्ल का निर्वाचन किया गया। निर्वाचन में कक्षा छठी से कक्षा बारह तक के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया।
हेड बॉय के लिए कुल पांच उम्मीदवारों में से कक्षा दस जमा एक के विद्यार्थी नीरज कुमार ने बाजी मारी तो वहीं हेड गर्ल के लिए कक्षा दस जमा दो की शिवानी ठाकुर ने विजय प्राप्त की। पाठशाला में विद्यार्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए कुल चार मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। चारों मतदान केदो में विद्यार्थियों की टीमों ने पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दी। इस दौरान निर्वाचन अभिकर्ताओं तथा मतगणना अभिकर्ताओं के रूप में भी विद्यार्थियों ने प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया।
पाठशाला के प्रधानाचार्य अमरचंद चौहान ने लोकतांत्रिक विधि से सफल आयोजन के लिए पाठशाला के सभी अध्यापकों तथा विद्यार्थियों को बधाई दी। मतदान के दौरान की पूर्ण प्रक्रिया के दौरान उप प्रधानाचार्य रणधीर  ठाकुर ने निर्वाचन अधिकारी, प्रवक्ता धर्म सिंह ने सहायक निर्वाचन अधिकारी तथा इलेक्टरल लिटरेसी क्लब के नोडल अधिकारी प्रवक्ता कुंदन शर्मा ने निर्वाचन आयुक्त के रूप में अपनी सेवाएं दी तो वहीं पाठशाला के सभी अध्यापकों ने पर्यवेक्षक के रूप में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
ईएलसी के नोडल अधिकारी कुंदन शर्मा ने वीडियो आनी अमनदीप सिंह सहित पंचायत निरीक्षक तथा पंचायत उप निरीक्षक आनी का  सहयोग के लिए धन्यवाद किया। पाठशाला में दोपहर के बाद स्वीप के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता. चित्रकला प्रतियोगिता तथा नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 10 जमा दो की छात्रा पूजा .चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा दस जमा एक ही छाथा  वंशिका सोनी तथा नारा लेखन प्रतियोगिता में कक्षा दस जमा दो की छात्रा किरण ने  प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम .द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों सहित सभी विद्यार्थियों को ईएलसी की ओर से पारितोषिक प्रदान किए गए।
इस अवसर पर आनी  विधानसभा क्षेत्र में गठित स्वीप टीम के सहायक नोडल अधिकारी मनमोहन शर्मा ने सभी अध्यापकों तथा विद्यार्थियों से अपने क्षेत्र के मतदाताओं को 1 जून को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। प्रधानाचार्य अमरचंद चौहान ने स्वीप के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों को मतदान जागरूकता शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम में ईएलसी आनी विधानसभा क्षेत्र नोडल अधिकारी शांति स्वरूप भारती. स्वीप टीम  सदस्य राकेश ठाकुर सहित पाठशाला का पूरा स्टाफ तथा विद्यार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *