सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
जोगिन्दर नगर, 13 जून
एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत गठित उपमंडल स्तरीय घटना प्रतिक्रिया टीम (आईआरटी) बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि संभावित आपदा को लेकर आगामी 14 जून को जोगिन्दर नगर में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इस दौरान बादल फटने की घटना को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित होगी। बादल फटने की घटना के बाद उत्पन्न स्थिति तथा राहत व बचाव कार्यों को लेकर इस मॉक ड्रिल में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी भी आपदा के दौरान जान माल के नुकसान को कम करने में घटना प्रतिक्रिया टीम (आईआरटी) की अहम भूमिका हो जाती है। घटना प्रतिक्रिया टीम का प्रमुख कार्य जहां समय पर राहत व बचाव कार्य को शुरू करना होता है तो वहीं जान माल के नुकसान को भी कम करना रहता है। उन्होंने बताया कि 14 जून को जोगिन्दर नगर में बादल फटने की घटना को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन होगा। उन्होंने आईआरटी टीम के सभी विभागीय सदस्यों को इस महत्वपूर्ण मॉक ड्रिल में शामिल होने के निर्देश दिये।
मनीश चौधरी ने कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान संभावित आपदा के उपरान्त शुरू किये जाने वाले विभिन्न राहत व बचाव कार्यों को लेकर विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना है। इस तरह की प्राकृतिक आपदाओं के दौरान सभी विभागों के सामूहिक प्रयासों से ही समयबद्ध कार्य किया जा सकता है। उन्होंने मॉक ड्रिल के दौरान सभी विभागीय अधिकारियों को अपनी मशीनरी एवं अन्य जरूरी सामान के साथ शामिल होने के भी निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्राकृतिक आपदा के समय घटना प्रतिक्रिया टीम सबसे पहले कार्य शुरू करती है। ऐसे में आईआरटी में शामिल सभी विभागीय अधिकारी आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत निर्देशित भूमिका व कार्यों को बेहतर तरीके से जाने व समझें। इससे न केवल उन्हें इस तरह की घटनाओं से निपटने एवं कार्य करने में आसानी होगी बल्कि समयबद्ध राहत व बचाव कार्य को शुरू करने में भी मदद मिलेगी।
बैठक में राजस्व, पुलिस, होमगार्ड, अग्रिशमन, एचआरटीसी, लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, खाद्य उपभोक्ता एवं नागरिक आपूर्ति, महिला एवं बाल विकास, सूचना एवं जन संपर्क विभाग तथा नगर परिषद के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में तहसीलदार जोगिन्दर नगर डॉ. मुकुल शर्मा, नायब तहसीलदार प्रिंस धीमान, विनय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।