आनी के श्बाड स्कूल में  छात्रा  वर्ग की अंडर-19  खेलकूद प्रतियोगिताओं शुरू, 17 स्कूलों के 251 प्रतिभागी छात्राएं दिखा रही दमखम

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविद्र शर्मा, आनी
आनी के  श्बाड स्थित राजकीय  वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला श्वाड़ में छात्रा वर्ग की तीन दिवसीय अंडर-19   खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को शुभारंभ हो गया । प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ क्षेत्र के समाजसेवी एवं युवा खिलाड़ी रामकुमार कटोच ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में दीप प्रज्ज्वलित और खेल ध्वज फहराकर  किया।इस मौके पर प्रतिभागी स्कूलों की छात्राओं ने सुंदर मार्च किया और मुख्यातिथि ने मंच से परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के साथ समाजसेवी आरएल आजाद भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
स्कूल प्रधानाचार्य खेम चन्द जम्बाल ने मुख्यातिथि राजकुमार कटोच और विशेष  अतिथि को टोपी. मफलर व बैच पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किए। मुख्यातिथि ने इस मौके पर अपने संबोधन में खेल प्रतियोगिता के  प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों का छात्र जीवन में  अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि खेलों में रूचि रखने से शारीरिक व बोद्धिक विकास होता है। उन्होंने खेलों के सफल आयोजन के लिए अपनी ओर से  31 हजार रूपये की सहयोग राशि भेंट की।
खेलकूद प्रतियोगिता के खंड प्रभारी डीपीई सुशील कुमार  ने बताया कि इन खेलकूद प्रतियोगिताओं में खंड के 17 स्कूलों की 251 छात्राएं  हिस्सा ले रही हैं। जिसमें वाॅलीबाल, खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन प्रतियोगिता करवाई जा रही है। शिक्षक राकेश शर्मा ने  बताया कि  शुभारंभ अवसर पर पहला मैच सम्पन्न हुआ जिसमें बैडमिंटन के पहले मैच में दलाश ने कुंगश को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर चमन लाल, पीईटी प्रारम्भिक चमन लाल, प्रधानाचार्य खेमसिंह जम्बाल, एसएमसी अध्यक्ष तिलक गौत्तम, रामलाल आजाद, शिक्षक राकेश शर्मा, संजय कुमार, महेश ठाकुर, सीमा,  हेम राज, संजय कुमार तथा   प्रेमचंद सहित विभिन्न स्कूलों के ओएसडी शिक्षक और स्कूल स्टाफ् मौजूद  रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *