सुरभि न्यूज़
अभिषेक शर्मा / जोगिन्दर नगर
लडभड़ोल पुलिस ने मिसाल पेश करते हुए भवारना पुलिस थाने में 15 दिनों से लापता व्यक्ति को परिजनों के हवाले कर दिया हैं। लडभड़ोल पुलिस के मुताबिक लापता व्यक्ति अजय कुमार 34 वर्षीय जोकि कांगडा जिले के थुरल उपमंडल के गांव कोतवाल लाहड का रहना वाला हैं।
जानकारी के अनुसार लडभड़ोल क्षेत्र के मंगडोल के युवकों ने इस व्यक्ति को रक्तल के पास पुल पर बैठा देखा और उसके बाद युवकों ने इसकी जानकारी इस व्यक्ति से ली और इस व्यक्ति की मदद की। जिसके बाद लडभड़ोल पुलिस को सूचना देने के बाद लडभड़ोल पुलिस ने इस व्यक्ति को वहां लाया और इस व्यक्ति को परिजनों के हवाले कर दिया हैं।
परिजनों ने बताया कि व्यक्ति का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। परिजनों ने लडभड़ोल पुलिस और मंगडोल के युवकों का धन्यवाद भी किया हैं। इस बारे में पुलिस चौकी लडभड़ोल प्रभारी अनिल कटोच ने बताया कि पुलिस चौकी में व्यक्ति की सूचना युवको द्वारा फोन के माध्यम से दी गई और जिसके बाद भवारना पुलिस से लापता व्यक्ति की जानकारी मिली।
उन्होंने बताया कि भवारना पुलिस को लापता व्यक्ति की जानकारी भी सांझा की गई। उन्होंने बताया कि परिजनों को स्थानीय पुलिस चौकी में बुलाया गया और इसके बाद व्यक्ति को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया हैं। उन्होंने बताया कि व्यक्ति 15 दिनों से लापता बताया गया हैं।