कुल्लू कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र-छात्रायों को अपने कर्तब्य को ईमानदारी से निभाने की सौंपी ज़िम्मेदारी

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

कुल्लू, 29 जून

कुल्लू कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र परिषद अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के प्रबंधक निदेश सुरेश कुमार और निर्देशिका रीतू चौहान ने दीप प्रज्वलित के आयोजन का शुभारंभ किया। आयोजन में छात्र – छात्रायों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में छात्र परिषद की 46 नवनिर्वाचित समिति का गठन किया गया जिसमें छात्र – छात्रायों को अपने कर्तब्य को ईमानदारी से निभाने की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी। जूनियर विंग में दिव्या हेड गर्ल और लव्य गुलेरिअ को हेड बॉय चुना गया। सीनियर विंग में सारिका चौहान हेड गर्ल और गौरव सिंह को हेड बॉय बनाया गया। चार सदन एक्वा, वेंतुस, टेरा और इग्निस हाउस के जूनियर और सीनियर विंग के कैप्टेन और वाईस कप्तान चुने गए। जूनियर विंग एक्वा हाउस कप्तान तंज़ील, वेंतुस हाउस कप्तान कीर्ति, टेरा हाउस कप्तान रिद्धि व इग्निस हाउस कप्तान शिवंशी बनाए गए।

सीनियर विंग एक्वा हाउस कप्तान दिव्यांशी, वेंतुस हाउस शिवालिका, इग्निस हाउस स्नेहा व टेरा में देवांशी चुनी गयी जबकि उप कप्तान जूनियर विंग एक्वा हाउस मानविक, वेंतुस हाउस भव्यश्री, टेरा हाउस दर्पण आवर व इग्निस हाउस विनय को बनाया गया।

उप – कप्तान एक्वा हाउस श्रेया वर्मा, वेंतुस हाउस नोर्ज़िन, टेरा हाउस ओजस्वी शर्मा और इग्निस हाउस ओजस्वी वर्मा बनाए गए जबकि क्लबों में इको, लिटरेरी, कल्चरल, स्पोर्ट्स, साइंस व योग क्लब के प्रेजिडेंट व् वाईस प्रेजिडेंट भी चुने गए जिनमें तृषिका, अमीषा, संयोगिता, मानसी जगूड़ी, आदित्य, आर्यांश, सक्षम जम्वाल, शिविका रैना, अदिति, कोविद तन्ज़ीन रंगथोल, चन्दन, अंकित, हर्षित, आरुषि, विजयलक्ष्मी, प्रिया, वंश, आर्या, इशिता रिद्धि, काशवी, मुस्कान, दामिनी व विभोर को चुना गया।

स्कूल की अनुशाशन समिति व स्कूल विकास कमेटी  का भी  गठन किया गया। विद्यालय निर्देशिका रीतू देवी ने सभी सदस्यों को शपथ दिलाई और अपने कर्तव्य का सत्य निष्ठा से पालन करने का आग्रह किया। प्रबंधक निर्देशक सुरेश कुमार ने छात्र परिषद् को अपने दायित्व का निर्वाह करने के लिए प्रोत्साहित किया।  कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से  किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *