सुरभि न्यूज़ ब्युरो
सुरेंद्र मिन्हास : बिलासपुर, 02 जुलाई
बिलासपुर के सदर खण्ड की निचली भटेड पंचायत के ग्रामीणों को बाघ ने नाक में दम कर दिया है। लगभग बीस दिनों से यह जंगली बाघ हर रात इस पंचायत के गावों निचली भटेड, बघड और देलग में चहल कदमी करता पाया गया है और दर्जन भर के लगभग आवारा और पालतू कुत्तों को हजम कर चुका है। अब ग्रामीणों को रात को घर से बाहर निकलने में डर महसूस हो रहा है। लोगों को अपने नन्हे बच्चों, पालतू पशुओं सहित स्वयं की जिन्दगी की चिन्ता सता रही है।ग्रामीणों रतन लाल, जगदीश कुमार, अनिल कुमार, सुभाष और नन्द लाल ने जिला प्रशासन और वन विभाग से मांग की कि उनकी और उनके जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये तथा इस खुंखार बाघ से भय मुक्त किया जाए।