बीस आषाढ मेले की अंतिम संध्या में स्टार गायक रमेश ठाकुर और उषा शर्मा के गानों पर खूब नाचे कुँगशवासी

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
आनी  जांजा क्षेत्र  प्रसिद्ध तीन दिवसीय बीस आषाढ मेले की दूसरी व अंतिम संध्या में  हिमाचली लोक गायक रमेश ठाकुर, नाटी फेम पाल सिंह, स्टार गायक अरुण जस्टा तथा उषा शर्मा  ने खूब रंग जमाया, वहीं संध्या में स्थानीय कलाकारों ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का खूब मन मोहा।
रमेश ठाकुर ने अपने गानों में “बचना ए हसीनो ‘छता भूलू तेरे घरे.. “मैं निकला गड्डी लेके..”सैंज हमारा होटल..” मेरे भाई री सालिए नखरे एलिए” आदि एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को खूब झुमाया। इससे पूर्व लोक गायक पाल सिंह ने लच्छी लच्छी लोग गलांदे, बोतल रह गई ठेके, बाता जांदे सिटी मार दे, ओर अरुण जस्टा ने पारी फोड़ा ढांको, रंग बरसे बड़ा बांका, बामणीए वही क्षेत्र की सुरीली आवाज की मालकिन युवती उषा शर्मा ने हो बे लालिए, जूरिये हुआ जियोना, शिमले री जलेबी, न होला ना बोसना,आदि गाने गाकर दर्शक खूब झूमे।
दूसरी रात्रि सांस्कृतिक संध्या में आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोकेंद्र कुमार ओर पूर्व एपीएमसी कुल्लू व लाहुल स्पीति एव पंचायती राज प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक अमर ठाकुर, योगेश वर्मा, कृष्ण ठाकुर, वेद ठाकुर, भूपेंद्र शर्मा अपनी पूरी टीम ने बतौर मुख्य अतिथि के साथ शिरकत की। उन्होंने मेला कमेटी को मेले के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी और अपनी एच्छिक निधि से कमेटी को 1लाख 21हजार रुपए की राशि भेंट की। मेला कमेटी के अध्यक्ष व प्रधान ग्राम पंचायत कुंगश राकेश ठाकुर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *