जलोडी जोत टनल  के सुझाब और आपत्तियों के लिए  आनी के खनाग में 10 जुलाई को होगा सार्वजनिक परामर्श कार्यक्रम

Listen to this article
सुरभि न्यूज
छविंद्र शर्मा, आनी
आनी वाह्य सिराज क्षेत्र को जिला मुख्यालय कुल्लू से जोड़ने एन एच 305 के मध्य  10280 फुट की ऊँचाई पर  स्थित जलोडी दर्रे की विकट परिस्थिति से निपटने के लिए सरकार की मंजूरी से  एनएच प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित जलोडी जोत टनल के निर्माण की औपचारिकताएं अब लगभग अंतिम चरण में है।
केंद्र सरकार के भूतल एवं परिवहन मंत्रालय ने दर्रे के नीचे से टनल बनाने की प्रस्तावना को मंजूरी दे दी है। लगभग 4200 मीटर लम्बी प्रस्तावित इस टनल के लिये एनएच प्राधिकरण द्वारा अनुमानित साढे चार सौ करोड़ की प्रस्तावना केंद्र को भेजी गई थी, जिसे मंजूरी मिलने से इस टनल के बनने की आस जगी है।
इस टनल के बनने से जहां शिमला से मनाली की दूरी करीब 45 किलोमीटर कम हो जायेगी, वहीँ यह एनएच वर्ष भर वाहनों की आवाजाही के लिए खुला रहेगा। टनल के बनने से आनी क्षेत्र में पर्यटन व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र की आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी।
इस टनल के बनने से आनी बाह्य सराज क्षेत्र के लोगों का वर्षों का सपना भी पूरा होगा। जलोड़ी जोत टनल आनी बाह्य सराज औऱ अन्तः सराज की लंबी दूरी को कम करेगी। इस प्रस्तावित टनल निर्माण को लेकर लोगों की आपत्तियों व शिकायतों को सुनने व उनके समाधान के लिए उपायुक्त कुल्लू के निर्देश अनुसार एनएच प्राधिकरण द्वारा आनी व बंजार क्षेत्र में  सार्वजनिक परामर्श कार्यक्रम रखे गए हैं।
एनएच मंडल रामपुर के अधिशासी अभियन्ता ई. केएल सुमन ने बताया कि  सार्वजनिक परामर्श कार्यक्रम के अंतर्गत आनी की तरफ के इलाके के लिए विश्राम गृह परिसर खनाग में तिथि 10 जुलाई दोपहर से पहले निर्धारित की गई है। जबकि बंजार क्षेत्र के लोगों के लिए तिथि भी 10 जुलाई को दोपहर के बाद रखी गई है।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि इस कार्यक्रम में स्थानीय हितधारकों के अलावा  जन प्रतिनिधि, गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) और संबंधित सरकारी अधिकारी उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कोई  भी व्यक्ति व हितकारक  टनल निर्माण से संबंधित अपने सुझाव देना चाहता हो आ सकता है। इस सुरंग की डीपीआर से सम्बन्धित अब तक किये गए कार्य को सलाहकार कंपनी द्वारा सार्वजनिक किया जायेगा तथा स्थानीय हितधारकों की सहायता एवं सुझाव भी लिये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *