सुरभि न्यूज ब्यूरो
कुल्लू, 10 जुलाई
कुल्लू के बदाह स्थित नाट्य संस्था ‘रेनबो थिएटर एण्ड आर्ट क्लब’ द्वारा पाहनाला के राजकीय उच्च विद्यालय भूलन्ग में विषेषकर छात्राओं के लिए एक 15 दिवसीय नाट्य कार्यषाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यषाला का संचालन उक्त संस्था के अध्यक्ष एवं रंगकर्मी जीवानन्द चौहान द्वारा किया जा रहा है।
जीवानन्द का कहना है कि गांव गांव की लड़कियों में बहुत प्रतिभा है लेकिन शर्माहट और सकुचाहट के कारण वे आगे नहीं आ पाती। रंगमंच इस हिचकिचाहट को खोलने के लिए महत्वपूर्ण औज़ार साबित होता है।
अतः इस नाट्य कार्यषाला के माध्यम से प्रतिभागी छात्राओं को और अधिक निखारने का मौका मिलेगा। इस 15 दिन की कार्यषाला के दौरान प्रतिभागी छात्राओं के साथ एक लघु नाटक भी तैयार किया जाएगा। जिसका मंचन स्कूल के अध्यापको, छात्रों तथा अविभावको के समक्ष किया जाएगा।
इस कार्यषाला में अक्षिता, निर्मला, मीनाक्षी, अंजलि, जैस्मिन कष्यप, दिव्या,दिव्यांषी, चांदनी, उर्मिला, स्नेहा, सुमन, मधु तथा निषा 15 छात्राएं भाग ले रहीहैं।
जीवानन्द ने कहा कि यह कार्यषाला बच्चों के सर्वांगींण विकास के लिए मददगार सबित होगी और उनमें नेतृत्व क्षमता बढेगी। गौरतलब है कि जीवानन्द ने भी अपनी स्कूली पढाई इसी स्कूल से की है।