सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
जिला कुल्लू के स्वास्थ्य खण्ड आनी में कई चिकित्सकों समेत कुल 94 रिक्त पदों के चलते क्षेत्र की भोली भाली जनता का स्वास्थ्य राम भरोसे चल रहा है।
फलस्वरूप क्षेत्र की गरीब भोली भाली जनता को अपना इलाज करवाने महंगे नजदीकी निजी क्लीनिकों में या फिर यहां से 55 किलोमीटर दूर रामपुर, 120 किलोमीटर दूर शिमला या फिर कुल्लू के अस्पतालों में पहुंचने को मजबूर हैं।
आनी खण्ड और साथ लगते मंडी जिला की 50 पंचायतों की जनता के स्वास्थ्य के केंद्र सिविल अस्पताल आनी में प्रतिदिन 200 की ओपीडी है, जबकि अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर्स के 3 पद खाली हैं। आनी के इस अस्पताल में मेडिसीन के डॉक्टर, बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ के अलावा एनेस्थीसिया का पद खाली है। एक सर्जन है मगर दोनों आपरेशन थिएटर असिस्टेंट के पद खाली हैं।
इसके अलावा 8 स्टाफ नर्स, चीफ फरमिस्ट और फार्मासिस्ट के सभी तीनों पद, 2 जूनियर असिस्टेंट, 1 रेडियोग्राफर, 3 मेल हेल्थ सुपरवाइजर, दोनों ड्राइवर और एकमात्र रसोइए के पद भी खाली चल रहे हैं।
इसके अलावा सीएचसी दलाश में 2 डॉक्टर, 3 स्टाफ नर्सें, एक चीफ फार्मासिस्ट, पीएचसी लगौटी और शवाड का में भी कोई डॉक्टर ही नहीं है।
वहीं तांदी, शाणी, सोईधार, लुहरी, ओलवा, जाबू, बिशल, गाड, कमांद, लुहाल और फनौटी जैसे दुर्गम क्षेत्रों के स्वास्थ्य उपकेंद्रों में न ही फीमेल हेल्थ वर्कर हैं न ही मेल हेल्थ वर्कर हैं।
हालात यह हैं कि पूरे स्वास्थ्य खण्ड में मेल हेल्थ वर्कर की सभी 20 पोस्ट्स खाली हैं, जबकि 12 फीमेल हेल्थ वर्कर्स और स्टाफ नर्सों के 25 में से 12 पद खाली हैं।