हिमाचल ज्ञान विज्ञान व मंडी साक्षरता समिति मंडी, कुल्लू व हमीरपुर में रोपेगी 1 लाख पौधे, कार्बन उत्सर्जन रोकने को पौधरोपण जरूरी-सुनीता बिष्ट

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

मंडी, 12 जुलाई

हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति व मंडी साक्षरता समिति द्वारा हर वर्ष की भांति जलवायु परिवर्तन व इसके दुष्प्रभावो को कम करने के लिए इस वर्ष भी पौध रोपण अभियान चलाया गया है।

जानकारी देते हुए समिति की सचिव सुनीता बिष्ट ने बताया कि इस वर्ष समिति द्वारा 11जुलाई से 15 अगस्त तक यह अभियान चलाया जाएगा।
जिसमें मंडी, कुल्लू व हमीरपुर जिला में समिति के कार्यकर्ताओं के सहयोग से एक लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

सुनीता ने बताया कि इस अभियान के शुभारंभ पर वीरवार 11जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर पौधरोपण अभियान शुरू किया गया।

बताया कि इस अवसर पर जिला के सदर, बल्ह, धर्मपुर, दरंग, गोहर, करसोग सुन्दर नगर, सराज, गोपालपुर के साथ कुल्लू जिला के आनी उपमंडल में समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने क्षेत्र के महिला मण्डल व स्वयं सहायता समूहों के साथ मिलकर 2540 पौधे लगाए गए। इस अभियान को कामयाब करने के लिए वन व बागवानी विभाग के द्वारा पौधे उपलब्ध करवाये गए हैं।

समिति सचिव सुनीता बिष्ट ने कहा कि आज जलवायु परिवर्तन के कारण हमारा जीवन खतरे में पड़ गया है। अगर समय रहते पर्यावरण की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाला समय बहुत कठिन होगा। धरती का तापमान दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा। जिसकी बजह से गलेशियर तेजी से पिघल रहे हैं। वहीं, समय पर बारिश नहीं हो रही है और अतिवृष्टि व मौसम परिवर्तन के कारण फसल चक्र भी प्रभावित हुआ है।

सुनीता बिष्ट ने कहा कि यदि इन समस्याओं पर अंकुश लगाना है तो कार्बन उत्सर्जन को रोकने के लिये ज्यादा से ज्यादा पौधा रोपण करना होगा। ताकि आने वाली त्रासदियों से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *