आनी उपमंडल के नगान-श्वाड सड़क पर साइकिल सवार युवक की ढ़ांक से गिरकर मौत

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
शनिवार सुबह आनी के नगान-श्वाड सड़क पर खतरनाक ढ़ांक चम्बानाला से एक नेपाली मूल के युवक की साइकिल गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। युवक की पहचान 20 वर्षीय पवन पुन्न सपुत्र लच्छीराम जिला रूक्कम नेपाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक नगान की ओर से श्वाड़ साहकिल चलाकर आ रहा था। शकैलड़ से आगे चम्बानाला सड़क की ढ़ांक से युवक सीधा नीचे बहती नदी पर सौ मीटर ढ़ांक से जा गिरा । जिसमें युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। जानकारी के मुताबिक नेपाली सुवक परिवार के साथ पिछले करीब पांच छः महीनों से श्वाड में मजदूरी का काम करता था। डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमाॅर्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

दुर्घटना ग्रस्त सड़क पर रेलिंग होती तो बच जाती युवक की जान

श्वाड़-नगान सड़क पर खतरनाक ढ़ांक और बेहद संकरी है। जिसे दूखते हुए क्षेत्र की जनता कई बार यहां सड़क को चैडा करने और रेलिंग लगाने की मांग उठा चुकी है। लोनिवि द्वारा कुछ पोरशन को काटकर चैडा भी किया है लेकिन चम्बानाल के इस दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र को आज तक सुरक्षित नहीं किया जा सका है । चम्बानाल क्षेत्र सड़क का एक ऐसा पोरशन है यहां दुर्घटना होने पर किसी भी व्यक्ति का बचना मुश्किल भरा है। क्षेत्र के खेम शर्मा व तिलकराज शर्मा का कहना है कि श्वाड -नगान सड़क बेहद संकरी और खरतनाक है। जिसे सुरक्षा की दृष्टि से चौड़ा करने और रेलिंग लगाने की जरूरत है। उन्होंने लोनिवि और सरकार से मांग उठाई है  कि इस सड़क को चौड़ा कर रेलिंग लगाई जाए। उन्होंने कहा कि सड़क पर यदि रेलिंग होती तो युवक की जान बच सकती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *