सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 20 जुलाई
साम्फिया फाउंडेशन की समावेशी टीम 21 जुलाई को विकास खंड कुल्लू की दो ग्राम पंचायतों में आयोजित हो रही ग्राम सभा के दौरान आम जनों को दिव्यांगता के विषय में जानकारी देगी और दिव्यांगता को कम करने में थैरेपी सुविधाएं किस तरह से लाभकारी हैं इस विषय में भी जागरूक करेंगी।
डॉ० श्रुति भारद्वाज,निदेशक साम्फिया फाउंडेशन का कहना है कि छोटे बच्चों में जो भी विकासात्मक देरी की वजह से दिव्यान्गता होती है। उसे सही समय पर थैरेपी मिलने से कम किया जा सकता है, लेकिन हमारे समुदायों में आज भी आमजन इस विषय से ज्यादा परिचित नहीं है।
हमारी समावेशी टीम इसी उद्देश्य से हर पंचायत में पहुँच कर लोगों को जागरूक करना चाहती है ताकि हम बढ़ती दिव्यान्गता को कम कर सकें।