सुरभि न्यूज
सोलन, 22 जुलाई
प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला सोलन के थाना धर्मपुर की पुलिस टीम ने दो युवकों को 4 ग्राम से अधिक चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने बताया कि टोल प्लाजा सनवारा के समीप एक गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका तो गाड़ी पर अस्थायी नंबर प्लेट थी और यह परवाणु की तरफ से आ रही थी। जांच के दौरान गाड़ी में बैठे दो युवक, क्रिस्टोफर ब्रहमा और अंकित कुमार के कब्जे से 4 ग्राम से अधिक चिट्टा बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
आरोपी की पहचान क्रिस्टोफर (25) पुत्र रिशी निवासी जिला चिरंग असम और अंकित कुमार (24) पुत्र सोनू कुमार निवासी तारादेवी के तौर पर हुई है। दोनों आरोपियांे के खिलाफ पुलिस थाना धर्मपुर में मादक पदार्थ अधिनियम धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जांच के दौरान अपराध में इस्तेमाल गाड़ी को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। इस जांच में यह भी पाया गया कि आरोपी अंकित कुमार पहले भी आपराधिक वारदातों में संलिप्त रहा है और उसके खिलाफ सुंदरनगर थाना, जिला मंडी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज है। दूसरे आरोपी क्रिस्टोफर के आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है।