सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक सीमित शाखा कार्यालय बरोट के प्रबंधक नितन चौहान की उपस्थिति में केयर हेल्थ पालिसी धारक स्वर्गीय सुरेश कुमार के वारिस रवीना देवी के पक्ष में 30 लाख रूपये का निपटान किया गया।
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक सीमित कार्यालय बरोट के प्रबंधक नितन चौहान के अनुसार स्वर्गीय सुरेश कुमार जो कि विद्युत विभाग के उपमंडल बरोट में बतौर टीमेट कार्यरत थे और उसका मासिक वेतन हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा कार्यालय बरोट में ही
आता था। वह इसी बैंक शाखा के खाता धारक भी थे।
उन्होंने बताया कि बैंक की केयर हेल्थ बीमा के साथ एक योजना चलाई गई है जिस योजना के तहत अगर कोई व्यक्ति जो कि मासिक वेतन बैंक द्वारा खाते में लेता है तो उसकी मात्र 284 रूपये की सालाना किस्त में एक दुर्घटना बीमा 30 लाख रुपये में हो जाता है।
उन्होंने बताया कि कुछ माह पूर्व टीमेट सुरेश कुमार की कार्य दिवस के दौरान एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी उसके बाद इसी वर्ष 26 जून को स्वर्गीय सुरेश कुमार की पत्नी रवीना देवी जो कि इस पोलिसी में वारिस बनी थी।
जिसके चलते हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक सीमित शाखा कार्यालय बरोट के प्रबंधकनितन चौहान की उपस्थिति में जिला कार्यालय केयर हेल्थ के अधिकारी बालम राम तथा शाखा अधिकारी उमेश शर्मा ने हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा बरोट में आकर स्वर्गीय सुरेश कुमार की पत्नी रवीना देवी को 30 लाख रुपये दुर्घटना बीमा के रूप में दिए गए।