सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
कांगड़ा – चम्बा संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस महासचिव व छोटाभंगाल घाटी के कांग्रेस प्रभारी मदन ठाकुर ने गत दिन केन्द्र सरकार के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा पेश किए गए बज़ट को निराशाजनक करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस बज़ट में हिमाचल प्रदेश को खास कुछ नहीं दी गई है। इस निराशाजनक बजट में मात्र बिहार व आंध्रा प्रदेश का ही ध्यान रखा गया है।
उन्होंने कहा कि इस बजट में किसानों को मिलने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान नीधि में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है। हालांकि इस बजट में देश के किसानों को पूर्ण आशा थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने लगातार तीसरे कार्यकाल के पहले बज़ट में किसान सम्मान नीधि को अवश्य ही बढ़ा देंगे मगर ऐसा न होने से देश का किसान वर्ग मायूस दिखाई दे रहा है। मदन ठाकुर ने कहा कि केन्द्र सरकार की नाकामी के चलते समूचा देश इस आसमान छूती मंहगाई की मार झेलने को मजबूर है।