प्रतिभा : निरमंड के कृष शर्मा का हिमाचल विश्वविद्यालय के यूआईएलएस में पांच वर्षीय बीए एलएलबी के लिए हुआ चयन

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविंद्र शर्मा, आनी
निरमंड उपमंडल के रहने वाले कृष शर्मा का हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के यूआईएलएस एवरलॉज में पांच वर्षीय  बीए एलएलबी के लिए चयन हुआ है। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 5 वर्षीय कानून की शिक्षा के लिए चयन  जमा दो में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर होता है। जिसमें कृष शर्मा का भी चयन हुआ है। उल्लेखनीय है कि कृष शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर निरमंड से प्राप्त की । इसके बाद जमा दो की परीक्षा स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल रामपुर से प्राप्त की। वे विद्यालय के टॉप 10 छात्रों की सूची में भी थे। उन्होंने जमा दो में सीबीएसई द्वारा आयोजित परीक्षा में 86.40 प्रतिशत प्राप्त किए थे । इस  चयन से जहां स्वयं कृष शर्मा खुश हैं. वहीं उनके माता-पिता भी बेटे की उपलब्धि से  बेहद  खुश है।
कृष शर्मा की प्रारभ से ही कानून की शिक्षा में रुचि थी और उनके चयन उनका सपना साकार हुआ  है । उनके पिता रवि शर्मा  निरमंड के  वरिष्ठ माध्यमिक  पाठशाला में राजनीतिक शास्त्र के प्रवक्ता के रूप में सेवाएं दे रहे हैं ।जबकि उनकी माता उषा  शर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निरमंड में वार्ड सिस्टर के रूप में कार्यरत है। कृष शर्मा का कहना है कि उनका मकसद गरीब व निर्धन लोगों को हर संभव कानूनी सहायता प्रदान करना रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *